Advertisement
14 January 2022

बजट 2022: कोरोना महामारी के बीच संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, जानें कब पेश होगा बजट

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी और दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। इस बार कोरोना महामारी के बीच सत्र का आयोजन करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन से की जाएगी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विनियोग (संख्या 5) अधिनियम, 2021 को अपनी स्वीकृति दे दी है जो सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान अतिरिक्त 3.73 लाख करोड़ रुपये खर्च करने के लिए अधिकृत करता है।

गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन इस बीच संसद भवन के सैकड़ों कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 400 से ज़्यादा लोग कोरोना वा पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष ने स्थिति की समीक्षा की और दोनों सदनों को निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी के दौरान बजट सत्र सुचारू कामकाज के लिए एक योजना तैयार करें।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Budget 2022, budget session, budget in parliament
OUTLOOK 14 January, 2022
Advertisement