सर्वजनहिताय, सर्वजन सुखाय के साथ ही ‘विकसित भारत’ के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक है बजट: जेपी नड्डा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट पेश किया। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट की तारीफ की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं।"
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट में बजट को विकसित भारत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का आम बजट सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय के साथ ही ‘विकसित भारत’ निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह आम बजट सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण को दिशा प्रदान करेगा। इसमें महिला, मजदूर, गरीब, किसान, युवा, व्यापारी, कृषि, मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक राहत, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, उद्योग, निवेश और निर्यात समेत सभी क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है। मैं 'विकसित भारत' की संकल्पना को चरितार्थ करते इस बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करता हूं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।"
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा, "2047 तक भारत के आर्थिक नेतृत्व की दिशा तय करने वाले दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण को बधाई। यह बजट प्रगतिशील रोडमैप प्रमुख क्षेत्रों को मजबूत करता है, साथ ही रणनीतिक निवेश और परिवर्तनकारी नीतियों के माध्यम से समावेशी विकास सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही इनोवेशन, समावेश और निवेश के स्तंभों पर आधारित यह बजट समग्र विकास को आगे बढ़ाने के लिए सुधारों, युवा नेतृत्व, सामुदायिक भागीदारी, महिला सशक्तिकरण और केंद्र-राज्य सहयोग पर जोर देता है।"
नितिन गडकरी ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, "निर्मला सीतारमण ने आज देश के इतिहास का एक महत्वपूर्ण बजट पेश किया है। इसकी विशेषता यह है कि ये बजट अर्थव्यवस्था को बूस्ट करेगा। इस बार भी हमारा बजट बढ़ा है और इसका बड़ा फायदा रोड सेक्टर में होगा। इसके अलावा उन्होंने कृषि विभाग पर भी ध्यान दिया है। साथ ही, इनकम टैक्स में 12 लाख रुपये की जो राहत दी गई है, वह भी महत्वपूर्ण है. इसमें गांव, गरीब, रोजगार और निर्माण का भी ध्यान रखा गया है। मुझे लगता है कि इस बजट से रोजगार बढ़ेंगे और निश्चित रूप से देश के विकास में इसका बड़ा योगदान होगा।"
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, "हर वर्ग का उत्थान हो रहा सुनिश्चित, विकास को मिली तेज रफ्तार, विजन होगा साकार विकसित भारत का, समृद्धि के खुलेंगे नए द्वार। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्र के समग्र विकास को अभूतपूर्व गति देने के उद्देश्य से विकासोन्मुखी एवं सर्वस्पर्शी बजट पेश किया है। निश्चित तौर पर यह बजट देश के सभी वर्गों किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधानों से युक्त है। इसके माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी स्वर्णिम पंख लगेंगे और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलने से रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सुधार और किसानों की आय बढ़ाने व उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।"
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बजट की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। यह कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों को समाहित करते हुए, अंत्योदय की भावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि से परिपूर्ण है। 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनंदन।"