Advertisement
01 February 2022

डिजिटल यूनिवर्सिटी से लेकर फ्री टीवी चैनल से पढ़ाई तक, जानें शिक्षा बजट की बड़ी घोषणाएं

ट्विटर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 2022-23 का आम बजट पेश किया। कोरोना काल में दूसरी बार और लगातार चौथी बार निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश किया। ऐसे में पूरे देश के स्टुडेंट्स और आम नागरिकों की निगाहें इस तरफ थीं कि आखिर इस बार के बजट में उनके लिए क्या खास है।

तो आइए जानते हैं इस बजट में स्टूडेंट के लिए क्या खास है-   

वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में शिक्षा के क्षेत्र के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि कोविड महामारी के कारण स्कूल बंद होने की वजह से हमारे बच्चों खासकर उन बच्चों को जो इस देश के ग्रामीण और पिछड़े वर्ग से आते हैं, को कोविड के दौरान काफी समस्या हुई है। बच्चों ने अपनी स्कूली शिक्षा के दो साल घर में ही बिता दिए हैं।

Advertisement

'वन क्लास, वन टीवी चैनल' का विस्तार

हम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की समस्या और उनकी आवश्यकताओं को समझते हैं। इसीलिए हमने पीएम ई-विद्या के तहत पहले से संचालित 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' प्रोग्राम को और विस्तार देने का विचार किया है। हम अब इसे बढ़ाकर 200 टीवी चैनल कर रहे हैं ताकि हमारे देश के विद्यार्थी अपनी सप्लीमेंट्री शिक्षा भी हासिल कर सकें।

इन चैनलों में हमने स्थानीय भाषा में शिक्षा देने का खासा ध्यान रखा है। हमारे इस निर्णय से सभी राज्यों को अपने राज्य की स्थानीय भाषा में छात्रों को शिक्षा देने में अभूतपूर्व मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा हम शिक्षकों को भी बेहतर डिजिटल टूल उपलब्ध कराएंगे, जिससे वह छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाई करा सकें।

बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए खास रही ये बातें 

-    विश्व स्तरीय डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाएंगे।

-    शिक्षा के विस्तार के लिए स्कूलों की हर क्लास में लगाया जाएगा टीवी।

-    युवा शक्ति को स्किल इंडिया मिशन के जरिए स्किल्ड वर्कर बनाने पर सरकारी योजनाओं के तहत काम किया जाएगा।

-    आजीविका के साधन बढ़ाए जाने के लिए सरकारी प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाने की भी बात की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Budget 2022-23, Budget Session, Union Budget, Nirmala Sitharaman, education budget, digital university
OUTLOOK 01 February, 2022
Advertisement