Budget 2021: 100 नए सैनिक स्कूल और लेह में खुलेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश में शिक्षा को और गुणवत्तपूर्ण बनाने के लिए लायी गयी नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पंद्रह हजार से अधिक विद्यालयों में गुणवत्ता की दृष्टि से सुधार किए जाने का प्रस्ताव किया गया है।
सीतारमण ने सोमवार 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति को देशवासियों ने तहे दिल से स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में नयी शिक्षा नीति के तहत पंद्रह हजार से अधिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता की दृष्टि से सुधार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बजट में 100 नये सैनिक स्कूल खोलने का भी प्रस्ताव किया गया है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी जिससे यहां के युवाओं को फायदा होगा।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक और निदेशक भरत गोयल का कहना है सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में और ध्यान देने की जरूरत है। उच्चतर शिक्षा परिषद बनाने की बात हुई है। इसके अलावा 15000 मॉडल स्कूल और 100 सैनिक स्कूल बनाने की बात हुई है। लेकिन इसके अलावा स्कूल के नजरिए से ज्यादा कुछ नही है।