Advertisement
01 February 2021

Budget 2021: रक्षा क्षेत्र में मामूली बढोतरी, कुल आवंटन 4,78,195 करोड़ रुपये

ANI TWITTER

सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में रक्षा क्षेत्र में मामूली बढोतरी करते हुए कुल चार लाख 78 हजार 195. 62 करोड़ रुपये का आंवटन किया है जबकि पिछले वर्ष यह राशि चार लाख 71 हजार 378 करोड़ रूपये थी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए कुल 4 लाख 78 हजार 195. 62 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसमें से तीन लाख 37 हजार 961.49 करोड़ रुपये राजस्व के लिए तथा एक लाख 40 हजार 234.13 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए आवंटित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि रक्षा बजट का एक लाख 15 हजार 850 करोड़ रुपये का हिस्सा पेंशन के लिए होगा। कुल बजट में करीब सात हजार करोड़ रुपये की मामूली बढोतरी की गई है। यदि पेंशन के लिए आवंटित राशि को हटा दिया जाए ताे रक्षा क्षेत्र के लिए बजट केवल तीन लाख 63 हजार करोड़ रुपये के आस-पास बचता है।

Advertisement

चीन के साथ पिछले दस महीने से भी अधिक समय से चले आ रहे गतिरोध को देखते हुए यह माना जा रहा था कि रक्षा क्षेत्र के लिए बजट में अच्छा खासा प्रावधान किया जायेगा, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इसे अधिक नहीं बढ़ाया गया है। इससे रक्षा खरीद और सेनाओं के आधुनिकीकरण पर असर पड़ने की संभावना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रक्षा के क्षेत्र में बजट, बजट 2021, वित्त वर्ष 2021 22, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, संसद में रक्षा के लिए बजट, udget in the field of Defense, Budget 2021, Finance Minister Nirmala Sitharaman, Budget for Defense in Parliament
OUTLOOK 01 February, 2021
Advertisement