Advertisement
24 April 2017

आर्मी कैंटीन ने रोकी पतंजलि के आंवला जूस की बिक्री

 यह कदम आंवला जूस के बारे में एक सरकारी प्रयोगशाला की प्रतिकूल रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। अपने कई विज्ञापनें में खुद पतंजलि आयुर्वेद लैब जांच में खरा उतरने का दावा करता है, लेकिन आंवला जूस के मामले में इन दावों पर सवाल उठ गया है।

 बिजनेस अखबार इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, गत तीन अप्रैल को सीएसडी ने अपने सभी डिपो को लिखे पत्र में कहा है कि आंवला जूस के के मौजूदा स्टॉक का डेबिट नोट तैयार करे, ताकी इन्हें लौटाया जा सके। गौरतलब है कि आंवला जूस पतंजलि के सबसे पहले प्रोडक्ट्स में से एक है। इसकी कामयाबी के चलते ही कंपनी को दर्जनों दूसरे प्रोडक्ट उतारने में मदद मिली थी। 

मामले की जानकारी रखने वाले दो अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता स्थित सेंट्रल फूड लैबरेटरी में पतंंजलि आंवला जूस के दो बैचाेें की जांच की गई थी। इस जांच में इसे इस्तेमाल के योग्य नहीं पाया गया। पतंजलि ने भी सभी आर्मी कैंटीनाेें से आंवला जूस को वापस ले लिया है। 

Advertisement

इस बारे में सीएसडी और पतंजलि आयुर्वेद ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Patanjali, CSD CANTEEN, AMLA JUICE, RAMDEV
OUTLOOK 24 April, 2017
Advertisement