Advertisement
01 February 2018

हिंदी में भी पेश हो रहा बजट, कारपोरेट और टैक्स की बातें अंग्रेजी में

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में बजट पेश करना शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री इस बार हिंदी में बजट पेश कर रहे हैं। वह सिर्फ उन्हीं बातों को अंग्रेजी में बोल रहे हैं जहां पर टैक्स और कारपोरेट जगत की बात हो रही है।

अब तक बजट पूरी तरह अंग्रेजी में पेश होता था। पहली बार है कि बजट पेश करने वक्त हिंदी को तरजीह दी जा रही है। वित्त मंत्री का कहना है कि जीएसटी को आसान बनाने की लगातार कोशिश की जा रही हैं। उनका कहना है कि अर्थव्यवस्था में कोई परेशानी नहीं है और भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दहलीज पर खड़ा है।

वित्त मंत्री का फोकस यह बताने पर ही है कि कैसे सेवाएं सुलभ हो गई हैं। उनका कहना है कि कंपनी का रजिस्ट्रेशन से लेकर दवाओं की कम कीमत कर सब काम सुलभ हुआ है।

Advertisement

बजट के हिंदी में आने से इसे आम जनता को समझने के लिए भी सुविधा हो रही है। अंग्रेजी में बजट आने से कई बार जिस क्षेत्र के लोगों के लिए घोषणाएं होती थीं उन्हें समझने में दिक्कत आती थी और कई बार बहुत वक्त लग जाता था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बजट, अरुण जेटली
OUTLOOK 01 February, 2018
Advertisement