बजट 2020: जानिए, क्या मिलेगा सस्ता और क्या हुआ महंगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट संसद में पेश किया। उन्होंने करीब 2 घंटा 41 मिनट का बजट भाषण दिया। लेकिन, आम जनता की नजर अपनी जेब पर है कि उन्हें इस बजट में सरकार ने क्या तोहफा दिया? महंगाई की मार पड़ी है या सस्ता में भी कुछ मिला है। तो बता दें कि बाहर से आने वाले कुछ सामानों जैसे कि चिकित्सा उपकरण, चीनी मिट्टी के बरतन या चीन के सिरेमिक से बने बरतन के लिए अब आपको अधिक भुगतान करना होगा।
वहीं, कच्ची चीनी, कृषि-पशु पर आधारित उत्पाद, सोया फाइबर और सोया प्रोटीन जैसी कुछ वस्तुओं के लिए पहले से कम खर्च करने होंगे क्योंकि वित्त मंत्री ने सीमा शुल्क छूट को वापस लेने का प्रस्ताव दे दिया है।
तो आईए जानते हैं कि कौन-कौन सी वस्तुएं अब महंगी और सस्ती हो जाएंगी-
महंगी चीजें
• बाहर से आए चिकित्सा यंत्र
• फर्नीचर
• जूते
• चीनी मिट्टी के बरतन
• आयात किए मिट्टी के बरतन
• लोहा
• इस्पात
• वाणिज्यिक वाहन के पार्ट
• इलेक्ट्रिक वाहन
• सिगरेट और तंबाकू उत्पाद
• आयातित दीवार पंखे
सस्ती चीजें
• न्यूजप्रिंट
• कच्ची चीनी
• कृषि आधारित पशु उत्पाद
• स्किम्ड मिल्
• कुछ एल्कोहल युक्त पेय पदार्थ
• सोया फाइबर और सोया प्रोटीन