Advertisement
28 May 2018

दिल्ली में 1.36 और एनसीआर में 1.55 रुपये प्रति किलो महंगी हुई सीएनजी

file photo

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती की कीमतों का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर एक और मार पड़ी है। यहां के उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी भी महंगी हो गई है। इसका अर्थ यह हुआ कि अब सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों पर चलने के  लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 1.36 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1.55 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में अब एक किलो सीएनजी के लिए 41.97 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद 48.60 रुपये चुकाने होंगे।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cng, delhi, ncr, costly, pricet, rupees
OUTLOOK 28 May, 2018
Advertisement