Advertisement
24 May 2022

कोका-कोला को मिली राहत, 15 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाने वाले एनजीटी के आदेश पर कोर्ट ने लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें उत्तर भारत में अमेरिकी पेय निर्माता कोका-कोला के लिए एक प्रमुख बॉटलर मून बेवरेजेज पर 15 करोड़ रुपये से अधिक का पर्यावरणीय मुआवजा लगाया गया है।

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने मून बेवरेजेज द्वारा गाजियाबाद निवासी को दायर याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसकी याचिका पर एनजीटी ने आदेश पारित किया था।

पीठ ने कहा, "नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, प्रिंसिपल बेंच, न्यू इन ओरिजिनल एप्लीकेशन नंबर 69 ऑफ 2020 द्वारा पारित 25 फरवरी, 2022 के आक्षेपित निर्णय और आदेश के संचालन पर रोक रहेगी।"

Advertisement

शीर्ष अदालत मून बेवरेजेज लिमिटेड द्वारा दायर एक अपील पर सुनवाई कर रही थी जिसमें ग्रेटर नोएडा स्थित मून बेवरेजेज लिमिटेड पर 1.85 करोड़ रुपये, मून बेवरेज लिमिटेड की साहिबाबाद इकाई पर 13.24 करोड़ रुपये और वरुण बेवरेजेज लिमिटेड पर 9.71 करोड़ रुपये का पर्यावरणीय मुआवजा लगाने के एनजीटी के आदेश को चुनौती दी गई थी। 

एनजीटी ने एक संयुक्त समिति भी गठित की थी जिसमें पर्यावरण मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, सीजीडब्ल्यूए, यूपीजीडब्ल्यूडी और संबंधित जिलों के जिला मजिस्ट्रेट शामिल थे। हरित पैनल ने कहा था कि समिति दो महीने के भीतर एक बहाली योजना तैयार करेगी, अगले छह महीनों में उस पर अमल करेगी और उसे अनुपालन रिपोर्ट सौंपेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Coca-Cola, NGT, Fine, 15 crore, Environmental law violation
OUTLOOK 24 May, 2022
Advertisement