सौ करोड़ के पास पहुंची आधार नामांकनों की संख्या
आधार संख्या हर नागरिक को आवंटित की जाने वाली विशिष्ट पहचान संख्या है। आधार योजना का कार्यान्वयन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकार (यूआईडीएआई) कर रहा है। यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार, अब तक कुल 99.91 करोड़ आधार कार्ड जारी किए गए हैं। रखरखाव गतिविधियों के कारण पोर्टल संख्या, रिपोर्ट को अपडेट नहीं किया गया है। पोर्टल को शीघ्र ही अपडेट किया जाएगा। जिसके बाद अब तक आवंटित आधार नंबरों के 100 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।
दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं जिसमें वे आधार नामांकन 100 करोड़ होने की घोषणा करेंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार इस योजना को सांविधिक समर्थन देने के लिए आधार विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है। सरकार विशिष्ट पहचान परियोजना के तहत नामांकन प्रकिया को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है ताकि आधार का इस्तेमाल कर सब्सिडी तथा समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं का फायदा सीधा लाभान्वितों को दिया जा सके।