16 May 2015
एयरटेल ने किया चीन के बैंकों से ढाई अरब डॉलर ऋण समझौता
इनका भुगतान औसतन नौ साल में किया जाना है। कंपनी ने चीन की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में ऋण समझौते की शर्तों पर हस्ताक्षर किए है। एयरटेल ने यह समझौता अपने वैश्विक वित्तीय स्रोतों के विविधीकरण के लिए किया है और इस कर्ज का उपयोग डाटा नेटवर्क के विस्तार के लिए किया जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, चाइना डेवलपमेंट बैंक ने दो अरब डॉलर तक का ऋण देने की प्रतिबद्धता जताई है जिसमें परिपक्वता की मियाद करीब नौ साल की होगी। वहीं इंडस्ट्रीयल एंड कामर्शियल बैंक ऑफ चाइना 50 करोड़ डॉलर ऋण देगा।