Advertisement
28 February 2017

राजधानी से भी फर्राटा है अंत्योदय ट्रेन, प्रभु ने दिखाई झंडी

google

देश की पहली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन कोच्चि के एर्नाकुलम स्टेशन से हावड़ा स्टेशन के बीच शुरू हुई, जो एक साप्ताहिक है। इस ट्रेन की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे होगी जो राजधानी से भी ज्यादा है। इस ट्रेन का उचित मूल्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से महज 15 फीसदी ज्यादा होगा, जो पूरी तरह अनारक्षित होगी। 20 डिब्बों वाली यह ट्रेन 2,307 किलोमीटर की दूरी 37 घंटों में तय करेगी।

इस ट्रेन में पीने के पानी के लिए विशेष तौर पर हर कोच में आरओ लगाया गया है और हर जगह एलईडी लाइट्स की सुविधा है। वहीं ट्रेन के डिब्बों में बायो टॉइलट्स लगाए गए हैं। इसमें खास तौर पर ऐसी दीवारें बनाई गई हैं जिस पर कुछ लिखा नहीं जा सकेगा।

सफर के दौरान यात्रियों को मोबाइल चार्जर की खास जरुरत होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए हर डिब्बे में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा और आराम का विशेष ध्यान रखते हुए सीटों को आरामदायक बनाया गया है। यात्रियों के सामान की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

Advertisement

देश की पहली अंत्योदय ट्रेन का नंबर 02878 है। यह ट्रेन एर्नाकुलम से 27 फरवरी को 15.15 पर चलेगी सलेम, काटपाड़ी, विशाखापट्टनम,भुवनेश्वर, कटक, भद्रक, होती हुई हावड़ा एक मार्च को सुबह 9 बजे पहुंचेगी, जिसमें 20 डिब्बे होंगे। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अंत्योदय ट्रेन, प्रभु ने दिखाई झंडी, राजधानी से भी फर्राटा
OUTLOOK 28 February, 2017
Advertisement