09 May 2016
		
	
		उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगे अरब देशों के भारतीय कारोबारी
गूगल 
			अखिलेश यादव ने प्रदेश के औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचों को मजबूत करने के लिए अरब देशों में कारोबार कर रहे उत्तर प्रदेश के कारोबारियों के साथ-साथ भारतीय कारोबारियों से अपील की कि प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल है। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों के स्वामित्व वाली पांच प्रमुख कंपनियाें ने इसके लिए समझौता भी कर लिया है।
निवेशकों के नाम को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक करार हो गया और जल्द की घोषणा की जाएगी कि किस क्षेत्र में निवेश हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने दुबई में इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है।