महंगाई से बड़ी राहत: जनवरी में खुदरा खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर घटकर पहुंची 4.31%
देश में महंगाई के मोर्चे पर राहतभरी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार भारत की खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में कम होकर 4.31 प्रतिशत रही। बताया जा रहा है कि ये पिछले 5 महीने में सबसे कम है, जबकि दिसंबर में ये आंकड़ा 5.22 प्रतिशत था।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के अनुसार खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी के कारण खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में धीमी होकर 4.31 प्रतिशत पर आ गई थी।
सीपीआई के अनुसार, खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी 2024 में 5.1 प्रतिशत थी, लगातार बाजार के जानकार उपभोक्ता मुद्रास्फीति को जनवरी 2025 में कम होने का अनुमान जता रहे थे।
बता दें हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे 6.5 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था।
सीपीआई के अनुसार, देश में खाद्य पदार्थों की महंगाई भी लगातार घटी है। आंकड़ों के अनुसार जनवरी में यह 6.02 प्रतिशत रही, जो दिसंबर में 8.39 प्रतिशत और जनवरी 2024 में 8.3 प्रतिशत थी। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में महंगाई को 4 प्रतिशत पर बनाए रखने की बात कही थी, जिसमें 2 प्रतिशत ऊपर या नीचे जाने की गुंजाइश दी गई थी।