Advertisement
01 February 2025

Budget 2025: बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले, मखाना बोर्ड-एयरपोर्ट-रोजगार समेत कई ऐलान

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले मोदी सरकार ने बिहार के लिए अपना पिटारा खोल दिया है। संसद में आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया, जिसमें बिहार का विशेष ध्यान रखा है। निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट भाषण में बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की। इसके अलावा बिहार के लिए कुछ और बड़ी घोषणाएं की गई हैं जिसमें शिक्षा और हवाई सेवा शामिल है।

बिहार के लिए मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान

बजट में बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का ऐलान किया गया है। सीतारमण ने कहा कि उत्पादन, प्रसंस्करण, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग में सुधार के लिए मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान किया है। मखाना की खेती करने वाले किसानों के लिए बोर्ड पीएफओ का आयोजन करेगा और उन्हें प्रशिक्षण देगा। इसके साथ ही किसानों को संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

Advertisement

साथ ही वित्त मंत्री ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बोर्ड किसानों को ट्रेनिंग और सपोर्ट देगा। साथ ही उन्हें सरकार की तरफ से लाभ मिले, ये भी आश्वस्त करेगा। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारण ने बिहार के लिए एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

बिहार में नए एयरफील्ड का निर्माण

सीतारमण ने 120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान किया है। इसके तहत बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे। बिहार में तीन नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। इसमें पटना एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही वेस्टर्न कोशी कैनाल और मिथिलांचल के लिए बड़ी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि वेस्टर्न कोसी कैनाल प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद दी जाएगी।

आईआईटी का होगा विस्तार

बिहार में 2014 के बाद शुरू किए गए आईआईटी में आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जाएगा। इससे इन आईआईटी में अतिरिक्त छात्र पढ़ाई कर पाएंगे। पटना आईआईटी का विस्तार किया जाएगा। हॉस्टल और अन्य आधारभूत संरचनाओं का विस्तार किया जाएगा।

बिहार के किसानों के लिए दूसरा बड़ा ऐलान

बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान स्थापित किया जाएगा। यह संस्थान समूचे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगा। इस संस्थान के द्वारा किसानों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाकर उनकी आय में बढ़ोत्तरी करेगा। इस संस्थान के द्वारा युवाओं के लिए हुनर, उद्यमिता और रोजगार प्राप्त करने के अवसर पैदा करेगा।

कोसी, मिथिला को बड़ी सौगात

-    बिहार में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाएंगे

-    वेस्टर्न कोसी कनाल प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद

-    कोसी कनाल से 50 हजार हेक्टेयर में सिंचाई

-    मिथिलांचल के लिए सिंचाई योजना

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Budget 2025, Bihar, many announcements, Makhana Board, Airport, Employment
OUTLOOK 01 February, 2025
Advertisement