Advertisement
10 August 2015

जुलाई में कारों की बिक्री 17.5 प्रत‌िशत बढ़ी

सोसा‌यटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक एक साल पहले की तुलना में इस माह कारों की बिक्री 1.62 लाख इकाइयों तक पहुंच चुकी है। उपयोगि‌ता वाहनों और वैन सहित सभी तरह की कारों को जोड़कर देखा जाए तो इस अवधि के दौरान वाहनों की बिक्री 11.4 प्रतिशत बढ़ी है और कुल 22.20 लाख वाहन बिक चुके हैं।

व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 8.45 प्रतिशत बढ़कर 51 हजार 795 तक पहुंच गई है लेकिन हल्के व्यावसायिक वाहनों या एलसीवी की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। मझोले और भारी व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 29.5 प्रतिशत इजाफे के साथ 23 हजार 61 तक पहुंच गई है।  हालांकि मोटरसाइकिलों की बिक्री में भी गिरावट देखी गई है और 6.36 प्रतिशत की कमी के साथ इसकी संख्या 8.08 लाख रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Car Sales, Recovery, HCV, SIAM, कार बिक्री, व्यावसायिक वाहन, मोटरसाइकिल
OUTLOOK 10 August, 2015
Advertisement