इंदौर में बनेगा इजराइल-अंबानी का हथियार पार्क
मोदी सरकार की महती योजना मेक इन इंडिया में रक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में रक्षा के क्षेत्र में सरकार ने सौ प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को मंजूरी दी है। अनिल अंबनी भी रक्षा क्षेत्र में काम करने का मन बनाए हुए हैं। इसके लिए उन्होंने इंदौर के पास पीथमपुर में जमीन लेने का प्रयास किया था जिसे हरी झंडी मिल गई है।
अनिल अंबानी की कंपनी अब टैंकर, आर्मी ट्रक के अलावा सेना के लिए अन्य हथियार भी बना सकेगी। अंबानी की कंपनी लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रुपये लगाएगी। अंबानी और इजराइली कंपनी राफेल के बीच भी करार हुआ है जिसके तहत दोनों कंपनियां मिल कर मिलाइल बनाने पर काम करेंगी।
डिफेंस कंपनी खोलने के लिए कंपनी को 300 एकड़ जमीन दी जाएगी जिसमे जमीन 26 लाख रुपये एकड़ के हिसाब से जमीन मिलेगी। यह जमीन 99 साल की लीज पर होगी और इसके लिए कंपनी डवलपमेंटल चार्ज यानी विकास शुल्क का अतिरिक्त भुगतान करेगी। केंद्र की ओर से लाइसेंस जारी कर दिए जाने के बाद कंपनी ने सभी जरूरी कागजात मध्यप्रदेश शासन को सौंप दिए हैं।