Advertisement
24 February 2017

दुबई खाद्य मेले में 64 भारतीय निर्यातक भाग लेंगे

 

खाड़ी देश में होने वाला यह गल्फफूड 2017 मेला 26 फरवरी से दो मार्च के बीच होगा। वाणिज्य मंत्राालय के तहत काम करने वाले एपीडा को देश के विभिन्न कृषि उत्पादों के निर्यात प्रोत्साहन और विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि भारत दुनिया में खाद्य उत्पादों का एक सबसे बड़ा उत्पादक है और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रा में उसके पास उल्लेखनीय प्रतिस्पर्धा मजबूती है। एपीडा के निर्यात उत्पादों में ताजे और प्रसंस्कृत फल एवं सब्जियां, चटनी, ग्वार गम, डेयरी उत्पाद और पॉल्टी तथा मांस, कटे फूल, खाद्यान्न, बासमती चावल और लंबे दाने वाले भारतीय चावल सहित कई अन्य उत्पाद शामिल हैं। वक्तव्य में कहा गया है कि भारत से दुनिया के 80 से अधिक देशों को कृषि उत्पादों का निर्यात किया जाता है। वर्ष 2015-16 में 1619.56 करोड़ डालर के कृषि उत्पादों का निर्यात किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दुबई, मेले, भारत, कृषि, प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद
OUTLOOK 24 February, 2017
Advertisement