Advertisement
23 May 2016

ईपीएफओ खाते की जमा राशि में देगा सस्‍ती दरों पर होम लोन

google

सूत्रों के अनुसार ईपीएफओ अपने उपभोक्ताओं को सस्ते आवास देने के एक प्रस्ताव पर काम कर रहा है जिसे अगले महीने किसी समय विचार-विमर्श के लिए इसके ट्रस्टियों के सामने पेश किए जाने की उम्मीद है।’ एक अंग्रेजी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक ईपीएफओ की योजना है कि उसके 5 करोड़ खाता धारक इस योजना का लाभ लेकर अपना आशियाना बना सकें। इस महीने की शुरूआत में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने एक सवाल के जवाब में लोकसभा में कहा था कि सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के उपभोक्ताओं को सस्ती आवास योजना उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर काम कर रही है। पिछले साल 16 सितंबर को हुई ईपीएफओ के न्यासियों की बैठक में भी इस मुद्दे पर विचार किया गया था। समिति की तैयार योजना के तहत आप घर खरीदने के लिए अपने पीएफ खाते से एकमुश्त धन ले सकेंगे जिसका भुगतान आपको बतौर ईएमआई अपने पीएफ अकाउंट में ही करना होगा। इसके लिए सरकार खरीददार, बैंक या हाउसिंग एजेंसी और ईपीएफओ के बीच तीन स्तरीय समझौता कराएगी। इस योजना का उद्देश्य उन कम आय वर्ग के लिए घर खरीदने का इंतजाम करना होगा जो अपने कार्य के दौरान घर नहीं खरीद पाते।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्र, मोदी सरकार, ईपीएफओ, पांच करोड़ उपभोक्ता, सस्ती आवासीय योजना, पीएफ खाता, होम लोन, hoam loan, modi government, central, epfo, consumer, cheap house project
OUTLOOK 23 May, 2016
Advertisement