Advertisement
15 February 2016

जनवरी में भारत से निर्यात में आई 13.6 प्रतिशत की गिरावट

गूगल

इस साल जनवरी के महीने में देश से लगभग एक लाख 42 हजार करोड़ रुपए मूल्‍य का निर्यात हुआ, जो पिछले साल की इस अवधि में हुए निर्यात की तुलना में 13.60 फीसदी कम है। गिरावट का यह आंकड़ा डॉलर में है जबकि रुपए में यह निर्यात 6.62 फीसदी कम है। इसी तरह, 2015-16 के अप्रैल-जनवरी के दौरान कुल मर्चेंडाइज निर्यात लगभग 14 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का रहा, जबकि पिछले साल की इस अवधि में यह लगभग 16 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का था। 


इस दौरान, आयात भी 11 प्रतिशत घटकर 28.71 अरब डॉलर पर आ गया जिससे व्यापार घाटा मामूली रूप से कम होकर 7.63 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल की इसी अवधि में 7.87 अरब डॉलर था। यह 11 महीने में सबसे कम व्यापार घाटा है। पिछले साल फरवरी में यह 6.85 अरब डॉलर था। 
यदि पिछले महीने सोने का आयात 85.16 प्रतिशत बढ़कर 2.91 अरब डॉलर न पहुंचा होता तो यह व्यापार घाटा और कम होता। बीते माह पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 35.18 प्रतिशत घटकर 1.95 अरब डॉलर रहा, जबकि इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात 27.6 प्रतिशत घटकर 49.8 करोड़ डॉलर रहा।

 

Advertisement

चालू वित्त वर्ष के प्रथम 10 महीनों में सकल निर्यात 17.65 प्रतिशत घटकर 217.67 अरब डॉलर रह गया, जबकि वर्ष 2014-15 की अप्रैल-जनवरी अवधि में निर्यात 264.32 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य मंत्राालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के प्रथम 10 महीनों में आयात 15.46 प्रतिशत घटकर 324.52 अरब डॉलर रहा जिससे इस अवधि में व्यापार घाटा 106.8 अरब डॉलर रहा। अप्रैल-जनवरी, 2014-15 में व्यापार घाटा 119.55 अरब डॉलर था। पिछले महीने कच्चे तेल का आयात 39.01 प्रतिशत घटकर 5.02 अरब डॉलर रहा, जबकि गैर-तेल आयात भी 1.4 प्रतिशत घटकर 23.68 अरब डॉलर रहा।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, निर्यात, गिरावट, वैश्विक मांग, पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग वस्तु, व्यापार घाटा, वाणिज्य मंत्राालय
OUTLOOK 15 February, 2016
Advertisement