Advertisement
10 November 2015

त्योहारी मौसम से वाहन बाजार में बहार, कार बिक्री 22 फीसदी बढ़ी

गूगल

समीक्षाधीन अवधि में कुल मिलाकर कारों की बिक्री 21.46 प्रतिशत बढ़कर 2,68,629 इकाइयों की रही जो पिछले साल के इसी माह में 2,21,163 इकाइयों की थी। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, त्योहारी मौसम वाहन उद्योग में खुशी लाया है क्योंकि पिछले महीने हर खंड में बिक्री बढ़ी। उन्होंने कहा कि कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर और वाणिज्यिक वाहन समेत विभिन्न खंडों में इस महीने अच्छी वृद्धि दर्ज हुई।

कुल मिलाकर त्योहारी मौसम की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए माथुर ने कहा, पिछले महीने के कुछ और आंकड़े आने हैं लेकिन अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक यह त्योहारी मौसम पिछले मौसम के मुकाबले बेहतर रहेगा। बाजार की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 21.54 प्रतिशत बढ़कर 97,951 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 80,589 इकाई थी।

कंपनी के सवारी वाहनों की बिक्री 24.72 प्रतिशत बढ़कर 1,21,063 इकाई हो गई जिसमें अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे नए उत्पादों का अच्छा योगदान रहा। प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की कारों की बिक्री 4.78 प्रतिशत बढ़कर 39,709 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने 37,894 इकाई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अर्थ जगत, कार बाजार, बिक्री बढ़ी, मारुति, हुंदै, त्योहारी सीजन, the car market, sales, Maruti, Hyundai, festive season
OUTLOOK 10 November, 2015
Advertisement