Advertisement
05 May 2016

अच्छा मानसून होने पर और तेज गति से आगे बढ़ेगा भारत : वित्त मंत्री

जेटली ने कहा कि विश्वभर में छाई मंदी के बावजूद भारत सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है तथा सरकार ग्रामीण क्षेत्र, रोजगार सृजन को बढ़ाने और मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने को प्राथमिकता दे रही है। वित्त विधेयक 2016 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने स्वर्ण आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने के प्रस्ताव को वापस लेने से इंकार किया। हालांकि उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चत किया जायेगा कि किसी को परेशान नहीं किया जाए। इस बारे में लाहिड़ी समिति गठित की गई है जो अपने सुझाव सरकार को देगी। स्वर्ण आभूषण पर उत्पाद शुल्क का मुद्दा उठाने पर कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए जेटली ने कहा, ‘‘ मुझे यह राजनीति समझ में नहीं आती कि आपको ‘सूट’ से घृणा है लेकिन सोने से बड़ा लगाव है। ’’ उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को कर पर आपत्ति है तो वह केरल में इस पर लगाये गए 5 प्रतिशत वैट को समाप्त करे जहां उसकी सरकार है। वित्त मंत्री के जवाब के बाद लोकसभा ने वित्त विधेयक 2016.17 को मंजूरी दे दी। जेटली ने 28 फरवरी को पेश वित्त विधेयक में पांच संशोधन पेश किये। वित्त विधेयक अनुदान की मांग एवं अनुपूरक विधेयक के साथ पेश किया गया था। सदन ने इस संशोधन को भी ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। इस तरह लोकसभा में बजट की तीसरी और आखिरी प्रक्रिया पूरी हो गई। वित्त मंत्री ने कृषि आय पर कर लगाने से भी इंकार किया और कहा कि कृषि पहले से ही दबाव की स्थिति में है। और कृषि क्षेत्र का विषय केंद्र के दायरे में नहीं आता है तथा यह राज्य का विषय है। उन्होंने राज्य सरकारों से भी आग्रह किया कि इस संबंध में कर लगाने के बारे में फिलहाल नहीं सोचें। जेटली ने लोकसभा में कहा, ‘‘2014.15 में हमारी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत थी और 2015.16 में यह 7.6 प्रतिशत रही। हम तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। भारत दुनिया में सबसे अधिक तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। विश्व की तुलना में हम सबसे आगे हैं। लेकिन हम स्वयं मानते हैं कि हममें और अधिक क्षमता है। ’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वित्त मंत्री अरूण जेटली, अर्थव्यवस्था, भारत, अच्छे मानसून का पूर्वानुमान, संसद, विकास, finance minister, arun jaitly, rain, agriculture, fruitful, production.
OUTLOOK 05 May, 2016
Advertisement