Advertisement
18 February 2016

कई स्मार्ट फोन को मात दे रहा है 251 रुपये का फ्रीडम

एमिटी यूनिवर्सिटी के स्नातक मोहित कुमार गोयल द्वारा पांच महीने पहले स्थापित नोएडा की कंपनी ने बुधवार रात एक बड़े समारोह में फ्रीडम 251 पेश किया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद थे।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर इस समारोह में नहीं पहुंच सके जिनके बारे में कहा गया था कि वे फोन का विमोचन करेंगे। आयोजकों ने कहा कि पर्रिकर मंत्रिमंडल की बैठक के कारण नहीं आ पाए। रिंगिंग बेल्स के अध्यक्ष अशोक चड्ढा ने कहा कि फोन की विनिर्माण लागत करीब 2,500 रुपये है जो नवोन्मेषी विपणन, शुल्कों में कटौती और ई-वाणिज्य आदि के जरिये इसे वसूलने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘मेक इन इंडिया के जरिए हम शुल्क में 13.8 प्रतिशत की बच कर सकते हैं। साथ ही पहले हम आनलाइन बिक्री कर सकेंगे और इस तरह वितरण नेटवर्क पर होने वाला खर्च बच सकेगा।’ चड्ढा ने, हालांकि, इस अटकल को भी खारिज किया कि हैंडसेट को सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा, फोन का विनिर्माण नोएडा और उत्तरांचल में किया जाएगा। 250 करोड़ रुपये के निवेश से दो संयंत्रों की स्थापना की जाएगी जिनकी क्षमता पांच लाख फोन की होगी। धन ऋण और एक्विटी (1.5:।) के जरिये आएगा।

Advertisement

इस 3जी हैंडसेट, फ्रीडम 251, में चार इंच का डिस्प्ले, स्पेक्टम 1.3 जीएसजेड क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी ‌फीचर्स हैं। यह सरकार की स्वच्छ भारत, महिला सुरक्षा, मछुआरों किसानों आदि से जुड़ी पहलों के साथ आएगा। इतना ही नहीं इसमें 3.2 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस बैक कैमरा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश लगा है। फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 1,450 एमएएच है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Freedom 251, smartphone, Mohit Goyal, Manohar Parikar, Murali Manohar Joshi, रिंगिंग बेल्स, स्मार्टफोन, फ्रीडम 251
OUTLOOK 18 February, 2016
Advertisement