Advertisement
10 June 2016

ग्रीनलाइट प्लैनेट को ऐशडेन इंटरनेशनल अवार्ड मिला

आउटलुक

इस सम्मान के तहत ग्रीनलाइट प्लैनेट को तीस लाख रुपये की धनरा‌शि के अलावा प्रशस्ति पत्र भी शामिल है। ग्रीनलाइट प्लैनेट ने भारत के उन ग्रामीण इलाकों को काम करने का क्षेत्र बनाया जहां बिजली की सर्वाधिक जरूरत है। इस कंपनी ने अपने व्यवसायिक दायित्व के साथ-साथ सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों को सौर ऊर्जा के उत्पाद उपलब्‍ध कराए ताकि इन लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

ग्रीनलाइट प्लैनेट के सीईओ पैट्रिक वाल्‍श ने इस सम्मान के लिए उन सभी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बिक्री एजेंटों का धन्यवाद किया साथ ही कहा कि इसके प्रचार-प्रसार से सुदूर ग्रामीण इलाकों में बिजली की कमी को दूर किया जा सकता है। क्योंकि आज भी देश के कई इलाके ऐसे हैं‌ जिनको बिजली नहीं मिल रही है। ग्रीनलाइट प्लैनेट का प्रयास है कि ऐसे इलाकों में रोशनी उपलब्‍ध कराई जाए।    

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ऊर्जा, सौर ऊर्जा, ग्रीनलाइट प्लैनेट, ऐशडेन सम्मान, आईकेईए
OUTLOOK 10 June, 2016
Advertisement