जीडीपी में आई रिकॉर्ड वृद्धि, पहली तिमाही में ही 20.1 फीसदी की दर से बढ़ी देश की अर्थव्यवस्था
कोरोना महामारी में सबसे तगड़ा झटका देश की अर्थव्यवस्था यानी मापने के पैमाने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को लगा था। अब इसमें सुधार दिखने लगा है। मंगलवार को सरकार की तरफ से जारी जीडीपी के ताजा आंकड़े के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-2022 की पहली तिमाही यानी अप्रैल 2021 से जून 2021 में जीडीपी का ग्रोथ रेट में 20.1 फीसदी रहा है। यानी जीडीपी में 20.1 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है।
आंकड़ों के अनुसार 2021-22 के पहली तिमाही में जीडीपी 32.38 लाख करोड़ रुपये रही है, जो 2020-21 की पहली तिमाही में 26.95 लाख करोड़ रुपये थी। यानी साल दर साल के आधार पर जीडीपी में 20.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल 2020-21 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आई थी।
इससे पहले एसबीआई की ईकोरैप रिसर्च रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी की दर 18.5 फीसदी रह सकती है। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का अनुमान था कि पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था 21.4 फीसदी की दर हो सकती है। जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार जीडीपी ग्रोथ रेट 20.1 फीसदी है, जो रिजर्व बैंक के अनुमान के बेहद करीब है।