09 May 2015
दिल्ली में शुरू होगा डाक विभाग का ई-कॉमर्स केंद्र
डाक विभाग के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, हाल के समय में देश में ई-कॉमर्स क्षेत्र में हुई तेज वृद्धि को देखते हुए डाक विभाग ने दिल्ली डाक सर्किल के जरिये सफदरजंग, नई दिल्ली में ई-कॉमर्स परियोजना स्थापित की है। यह प्रोसेसिंग केंद्र विशिष्ट रूप से सभी ई-कॉमर्स कारोबार को देखेगा।
बयान में कहा गया है कि संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद 11 मई, 2015 को सफदरजंग में ई-कामर्स केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह केंद्र प्रतिदिन 30,000 पार्सलों की देख-रेख करने में सक्षम होगा। ई-कॉमर्स ग्राहकों से यह पार्सल जुटाए जाएंगे और इन्हें 24 घंटे में संभावित गंतव्य के लिए भेज दिया जाएगा।