Advertisement
06 May 2015

भारत का स्मार्टफोन बाजार सात प्रतिशत घटा : सीएमआर

गूगल

देश में फीचर फोन समेत कुल मोबाइल हैंडसेट बाजार, जनवरी से मार्च की तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 15 प्रतिशत घटकर 5.3 करोड़ इकाई रही। फैक्ट्री से बाहर आए मोबाइल उपकरणों में में 37 प्रतिशत (1.95 करोड़) योगदान स्मार्टफोन का रहा। फीचर फोन की खेप तिमाही आधार पर 18 प्रतिशत से अधिक घटी।

सीएमआर प्रमुख विश्लेषक (दूरसंचार अनुसंधान) फैजल कावूसा ने एक बयान में कहा 2014 की चौथी तिमाही में नए हैंडसेट और कुछ नए ब्रांड के प्रवेश की बड़ी घोषणाएं हुई थी लेकिन पहली तिमाही में ऐसी कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई कि ग्राहक बिक्री बढ़ा सकें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्मार्टफोन बाजार, भारत, बिक्री में कमी, साइबर मीडिया रिसर्च, फीचर फोन, मोबाइल हैंडसेट बाजार, फैजल कावूसा, smartphone market in India, decline in sales, cyber ​​media research, feature phones, mobile handset market, faisal kawoosa
OUTLOOK 06 May, 2015
Advertisement