Advertisement
14 January 2016

केद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा की पत्‍नी बनीं इन्फोसिस की निदेशक

outlookbusiness.com

नियामकीय सूचना में देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी ने कहा कि उसने डा. पुनिता कुमार सिन्हा को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति 14 जनवरी, 2016 से प्रभावी मानी जाएगी।

गौरतलब है कि पुनिता पैसेफिक पैरडाइम एडवाइजर्स की संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। यह एक स्वतंत्र निवेश परामर्श तथा प्रबंधन कंपनी है जो खासतौर एशिया पर केंद्रित है। पुनिता एक वरिष्‍ठ सलाहकार भी हैं और स्वतंत्र निदेशक के तौर पर कई कंपनियों से जुड़ी हैं।

एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा वेतन 

Advertisement

कंपनी की 2014-15 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार इन्फोसिस के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक को एक करोड़ रपये सालाना तथा अन्य पारितोषिक मिलता है। केंद्रीय वित्‍त राज्‍यमंत्री की पत्‍नी को अपने बोर्ड में जगह देने के फैसले को लेकर इन्‍फोसिस की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। 

एक ट्वीट के मुताबिक, अगर जयंत सिन्‍हा की पत्‍नी का इन्‍फोसिस में निदेशक पद लेना जायज है तो नलिनी चिदंबरम कहां गलत थीं? कांग्रेस सांसद राजीव साटव ने ट्वीट कर इसे सीधे तौर पर भाई-भतीजेवाद का मामला बताया। 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इन्‍फोसिस, निदेशक मंडल, स्‍वतंत्र निदेशक, पुनीता सिन्‍हा, सोशल मीडिया
OUTLOOK 14 January, 2016
Advertisement