Advertisement
12 May 2017

जानिए, भविष्य में क्यों रहेगा इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला

google

नीति आयोग की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि मोटे तौर पर भारत यात्रियों की आवाजाही से संबंधी ऊर्जा मांग में 64 प्रतिशत की बचत कर सकेगा। वहीं, इससे कार्बन उत्सर्जन में भी 37 प्रतिशत की कमी लाई जा सकेगी। नीति आयोग और रॉक माउंटेन इंस्टिट्यूट की रिपोर्ट इंडिया लीप्स एहेड: ट्रांसफॉर्मेटिव मोबिलिटी सॉल्यूशन में कहा गया है कि इससे सालाना 15.6 करोड़ टन डीजल और पेट्रोल के बराबर ईंधन की बचत की जा सकेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, कच्चे तेल के मौजूदा मूल्यों के हिसाब से देखा जाए तो इससे 2030 तक करीब 3.9 लाख करोड़ रुपये का ईंधन बचाया जा सकता है। आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने कहा कि चाहे किसी को अच्छा लगे या न लगे, इलेक्ट्रिक वाहन भारत में अपनी पकड़ बनाएंगे। उन्होंने कहा चुनौती यह है कि हम इसे कैसे तेजी से करेंगे।

कान्त ने कहा कि बैटरी की लागत प्रत्येक पांच साल में आधी हो रही है। इससे अगले चार से पांच साल में बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक वाहन भी पेट्रोल या डीजल वाहन से बहुत अधिक महंगे नहीं होंगे। वहीं, पेट्रोल वाहनों की तुलना में इनकी परिचालन लागत मात्रा 20 प्रतिशत तक होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इलेक्ट्रिक, वाहन, भविष्य, बोलबाला, electric, vehicles, prevail, future
OUTLOOK 12 May, 2017
Advertisement