Advertisement
27 September 2019

तेज विकास के लिए पूंजीगत खर्च बढ़ाने को सरकार सक्रिय, उद्योगों को बकाया भुगतान जल्द

आर्थिक विकास दर कई साल के निचले स्तर पर पहुंचने और हर तरफ से सुस्ती के संकेत मिलने के कारण सरकार ने पूंजीगत खर्च बढ़ाने पर पूरा जोर देने के संकेत दिए हैं। हाल में कॉरपोरेट टैक्स और दूसरी कर रियायतों के कारण खजाने पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ और राजकोषीय घाटे के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि फिलहाल सरकार का फोकस व्यय बढ़ाने पर है। सरकार राजकोषीय घाटे पर बाद में ध्यान देगी। वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि छोटे उद्योगों को अधिकांश बकाया भुगतान किया जा चुका है। बकाया भुगतान भी कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा।

अधिकांश मंत्रालयों ने 50 फीसदी व्यय किया

बुनियाादी क्षेत्र से जुड़े मंत्रालयों की बैठक के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार व्यय बढ़ाकर विकास दर को सुधारने पर फोकस कर रही है। इसके लिए मंत्रालयों से अगली चार तिमाहियों में पूंजीगत खर्च की योजना मांगी गई है। बैठक में शामिल रहे व्यय सचिव जी. एस. मुरमू ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय का जितना लक्ष्य मंत्रालयों के लिए तय किया गया था, उसमें से करीब 50 फीसदी व्यय ज्यादातर मंत्रालयों द्वारा किया जा चुका है।

Advertisement

उद्योगों को अधिकांश भुगतान विभागों से जारी

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि मंत्रालयों ने सामग्री और सेवाओं का अधिकांश भुगतान सप्लायरों खासकर एमएसएमई को किया जा चुका है। बाकी भुगतान भी कुछ दिनों में कर दिया जाएगा।  मुरमू ने बताया कि 60,000 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान में से 40,000 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। कानूनी विवाद में फंसे मामलों को छोड़कर बकाया भुगतान अक्टूबर के पहले सप्ताह में कर दिए जाएंगे।

एमएसएमई ने भुगतान लटकने पर जताई थी चिंता

यह बैठक इस लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों (एमएसएमई) ने भुगतान लटकने को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से उन्हें सप्लाई का भुगतान समय पर नहीं मिल रहा है। भुगतान को लेकर चिंता पर सीतारमण ने कहा कि सरकार को बकाया भुगतान नहीं रोकने चाहिए लोगों को पैसा मिलना चाहिए जिसका वे इंतजार कर रहे हैं।

अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतः वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि उपभोग बढ़ रहा है और कर्ज भी ज्यादा लिए जा रहे हैं। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार होने के संकेत मिलने लगे हैं। वित्त मंत्री शनिवार को पूंजीगत व्यय योजनाओं की समीक्षा करने के लिए सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MSME, Nirmala Sitharaman, Infra spending, Finance minister, growth, capex
OUTLOOK 27 September, 2019
Advertisement