नोटबंदी का बड़ा असर, 25 प्रतिशत ज्यादा लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न
नोटबंदी का असर इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में साफ तौर पर देखा जा सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Number of Returns filed as on Aug 5 stands at 2,82,92,955, registering an increase of 24.7% compared to growth rate of 9.9% in previous year
— ANI (@ANI_news) August 7, 2017
इस साल 5 अगस्त तक 2,82,92,955 रिटर्न फाइल हुए हैं जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में 2,26,97,843 रिटर्न फाइल किए गए थे। इस तरह से इस बार रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 24.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं पिछले साल रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 9.9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
Growth in returns filed by individuals is 25.3% with 2,79,39,083 returns having been received upto August 5
— ANI (@ANI_news) August 7, 2017
सीबीडीटी ने अपने बयान में कहा है कि इससे साफ पता चलता है कि नोटबंदी की वजह से बड़े पैमाने पर नए टैक्सपेयर्स टैक्स नेट में आए हैं।
इसके साथ ही रिटर्न फाइल करने वाले व्यक्तियों की संख्या में 25.3 प्रतिशत इजाफा हुआ है। इस साल 5 अगस्त तक 2,79,39,083 लोगों ने रिटर्न फाइल किया है, जबकि 2016-17 की समान अवधि में 2,22,92,864 लोगों ने रिटर्न फाइल किया था।
गौरतलब है कि इस साल इनकम टैक्स दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त थी। पहले यह 31 जुलाई थी जिसे आखिरी दिन बढ़ाने का फैसला किया गया। इससे पहले 2016 में भी आयकर विभाग ने रिटर्न दाखिल की तारीख 5 अगस्त तक बढ़ाई थी।