ONGC ने रूस के तेल क्षेत्र में 15% हिस्सेदारी खरीदी
तेल उत्खनन कंपनी ओएनजीसी की विदेश इकाई ओएनजीसी विदेश (ओवीएल) ने वेंकोर तेल व गैस फील्ड विकसित करने वाली वेंकोरनेफ्ट में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। वेंकोर रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल व गैस क्षेत्र है जो रूस में क्रासनोयक क्षेत्र में तुरखानस्की में स्थित है।
इस क्षेत्र से 2.5 अरब बैरल तेल निकाला जा सकता है। इससे ओवीएल को सालाना 33 लाख टन तेल उत्पादन मिलेगा। ओवीएल ने एक बयान में कहा, कंपनी ने सीएसजेएसी वेंकोरनेफ्ट में 15 प्रतिशत तक हिस्सेदारी अधिग्रहण करने के लिए पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। रूस की सरकारी कंपनी रोसनेफ्ट के पास वेंकोरनेफ्ट की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस अधिग्रहण को संबद्ध बोर्ड, सरकार और नियामकीय मंजूरियां मिलनी बाकी हैं और इसके 2016 के मध्य तक पूरा होने की संभावना है।
यद्यपि ओवीएल और रोसनेफ्ट ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया लेकिन सौदे से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ओवीएल करीब 1.3 अरब डालर का भुगतान करेगी। यह सौदा 1.25 अरब डालर से 1.3 अरब डालर के बीच हो सकता है।