Advertisement
12 June 2015

ऐसे फैलाई जा रही हैं स्‍पाइसजेट के खिलाफ खबरें

 

 

हैरानी की बात यह है कि सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर एक साथ कई अकाउंट से बिल्‍कुल एक जैसा मैसेज प्रचारित किया गया। इनमें से कई अकाउंट प्रथम दृष्‍टया फर्जी या संदेहास्‍पद लगते हैं। हालांकि, स्‍पाइसजेट की तीन उड़ानें काफी लेट होने की बात सही है। लेकिन फिर भी हालात उतने बेकाबू नहीं थे, जितना 500 यात्रियों के फंसे होने का प्रचार किया गया। यह एक बानगी भर है कि किस प्रकार सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल किसी व्‍यक्ति या संगठन के खिलाफ खबरें फैलाने के लिए किया जा रहा है। पिछले दिनों मैगी विवाद में भी जांच पूरी होने से पहले ही मैगी को खतरनाक करार देने को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे।   

स्‍पाइस जेट  चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर संजीव कपूर ने कहा, 'हमने जानबूझ कर विमानों की उड़ान में देरी नहीं की है। प्रभावित यात्रियों के लिए वह सब कुछ किया जो हमारे हाथ में था, लेकिन कर्मचारियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वे लोग अपना काम कर रहे हैं।' तीन उड़ानों में हुई देरी होने की बात को स्वीकार करते हुए एयरलाइन ने कहा, 'एक विमान खराब मौसम के कारण कोलकाता में खराब मौसम की वजह से बागडोगरा में फंसा रहा जबकि दूसरा विमान एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते मदुरै में खड़ा रहा। जिसके चलते उड़ानों में बहुत ज्‍यादा विलंब हुआ।' स्‍पाइस जेट की लेट हुईं तीन उड़ानों में दो मुंबई और एक बेंगलुरु के लिए थीं।
 
 
 
 
 
 
 
Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्‍पाइस जेट, दिल्‍ली हवाई अड्डा, उड़ान में देरी, एयरलाइंस, spicejet, airline, flight, delay, New Delhi, airline staff, chief operating officer, Sanjiv Kapoor
OUTLOOK 12 June, 2015
Advertisement