पतंजलि आटा नूडल्स आज से बाजार में
बाबा रामदेव ने आज अपना स्वदेशी पतंजलि आटा नूडल्स लॉन्च कर दिया है। उन्होंने पतंजलि आटा नूडल्स को लॉन्च करते हुए कहा कि यह बिल्कुल सुरक्षित है। इसमें आटा और सब्जियों का मिश्रण हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद व्यापार करना नहीं है। रामदेव ने कहा कि पतंजलि आटा नूडल्स के छोटे पैकेट की कीमत सिर्फ 15 रुपए है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे जो भी आय होगी उसे बच्चों की पढ़ाई पर खर्च किया जाएगा। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि आटा नूडल्स की टैग लाइन ‘ झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ ’ दी गई है। 70 ग्राम के इस नूडल्स के पैकेट की कीमत 15 रुपए तय की गई है। बालकृष्ण ने बताया कि आटा नूडल्स को कड़े परीक्षणों के बाद बाजार में उतारा गया है। यह नूडल्स पतंजलि के अधिकृत स्टोर्स पर ही उपलब्ध है। पतंजलि ने हरिद्वार के बाद इसकी अन्य जगहों पर भी बिक्री शुरू कर दी है।
बीते दिनों मैगी नूडल्स पर मचे कोहराम के बाद बाबा रामदेव ने एक सुरक्षित और पौष्टिक नूडल्स लाने की घोषणा की थी। पतंजलि का दावा है कि आयुर्वेद और फूड साइंस के मेल से बना ये नूडल्स बेहद पौष्टिक औऱ स्वास्थवर्धक है लेकिन उपभोक्ताओं स्वाद को ये कितना भाएगा ये आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा।