Advertisement
30 June 2016

राजन ने की जेटली से मुलाकात

फाइल फोटो

जेटली से उनके कार्यालय में मुलाकात के बाद राजन ने संवाददाताओं से कहा, वित्त मंत्रालय तथा रिजर्व बैंक हमेशा बात करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) गठित की जा रही है जो नीतिगत ब्याज दर के बारे में निर्णय करेगी। फिलहाल रिजर्व बैंक के गवर्नर इस संदर्भ में अंतिम निर्णय करते हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या नौ अगस्त को होने वाली अगली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले एमपीसी गठित हो जाएगी, राजन ने कहा, मुझे लगता है कि हम ढांचा बना रहे हैं। देखते हैं कहां तक यह जाता है। मौजूदा व्यवस्था में गवर्नर के पास रिजर्व बैंक समिति की मौद्रिक नीति पर सिफारिश को स्वीकार करने या उसे खारिज करने का अधिकार है। एमपीसी नीतिगत ब्याज दर का निर्धारण बहुमत के आधार पर करेगी। अगर मामला बराबरी पर आता है तो गवर्नर को वोट देने का अधिकार होगा। छह सदस्यीय एमपीसी में रिजर्व बैंक के गवर्नर पदेन चेयरमैन होंगे। इसके अलावा डिप्टी गवर्नर तथा कार्यकारी निदेशक इसके सदस्य होंगे। तीन अन्य सदस्य की नियुक्ति सरकार तलाशी-सह-चयन समिति की सिफारिश के आधार पर करेगी। चयन समिति की अध्यक्षता मंत्रिमंडल सचिव करेंगे।

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Reserve Bank, Governor, Raghuram Rajan, Finance Minister, Arun Jaitley, रिजर्व बैंक, गवर्नर, रघुराम राजन, वित्त मंत्री, अरुण जेटली
OUTLOOK 30 June, 2016
Advertisement