Advertisement
07 February 2025

आरबीआई ने 5 साल बाद घटाई ब्याज दर, मौद्रिक नीति की मुख्य बातें

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की आखिरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की जिसकी मुख्य बातें निम्नलिखित हैं:

* रेपो दर (अल्पकालिक उधार दर) 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत की गई।

* पांच साल के अंतराल के बाद पहली बार रेपो दर में कटौती की गई; पिछली कटौती मई, 2020 में हुई थी।

Advertisement

* ‘तटस्थ’ मौद्रिक नीति रुख जारी रहेगा।

* वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान।

* वित्त वर्ष 2025-26 में मुद्रास्फीति घटकर 4.2 प्रतिशत पर आने का अनुमान। चालू वर्ष में इसके 4.8 प्रतिशत रहने की संभावना।

* खाद्य मुद्रास्फीति के दबाव में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद।

* मुख्य मुद्रास्फीति में वृद्धि की उम्मीद, लेकिन यह मध्यम रहेगी।

* बैंकों का विशेष इंटरनेट डोमेन ‘बैंक डॉट इन’, जबकि गैर-बैंकिंग इकाइयों के लिए ‘फिन डॉट इन’ होगा।

* आरबीआई ने वैश्विक आर्थिक पृष्ठभूमि को चुनौतीपूर्ण बताया।

* भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत व जुझारू बनी हुई है।

* चालू खाते के घाटे के टिकाऊ स्तर के भीतर बने रहने की उम्मीद।

* 31 जनवरी तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 630.6 अरब अमेरिकी डॉलर था।

* मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक सात-नौ अप्रैल को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: RBI, reduced interest rate, after 5 years, main points, monetary policy
OUTLOOK 07 February, 2025
Advertisement