Advertisement
23 February 2015

संकट से उबर रही है स्पाइसजेट

गूगल

यहां एक टीवी चैनल द्वारा बजट को लेकर आयोजित गोलमेज बैठक के दौरान सिंह ने भाषा को बताया कि 100 करोड़ रुपये की पहली किस्त निवेश कर दी गई है। 400 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त मंगलवार या बुधवार तक निवेश की जा सकती है। जनवरी में स्पाइसजेट के निदेशक मंडल ने मारन परिवार की संपूर्ण 58.46 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंह को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव मंजूर किया था। पुनरुद्धार योजना के तहत स्पाइसजेट में सिंह की ओर से अप्रैल तक 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा जबकि कंपनी नई प्रतिभूतियां जारी कर 1500 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या स्पाइसजेट की वित्तीय स्थिति पिछले साल के मुकाबले बेहतर है, सिंह ने कहा,  काफी बेहतर है और  अब यह कहीं अधिक स्थिर है। योजना के मुताबिक, सिंह अन्य 500 करोड़ रुपये का निवेश मार्च तक करेंगे जिसके बाद अप्रैल के अंत तक 500 करोड़ रुपये की और एक किस्त कंपनी को दी जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्पाइसजेट, बजट एयरलाइन, संकट, निवेश, अजय सिंह
OUTLOOK 23 February, 2015
Advertisement