Advertisement
27 November 2020

दूसरी तिमाही में जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट, अर्थव्यवस्था अभी भी डावाडोल

Symbolic Image

कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच शुक्रवार दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर के आंकड़े जारी किए गए हैं। अर्थव्यवस्था के अनलॉक होने के बावजूद भी जीडीपी में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला है।  जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरवाट आ गई है। जबकि पहली तिमाही में जीडीपी -23.9 फीसदी गिर गई थी।

इस बीच, जुलाई-सितंबर में चीन की अर्थव्यवस्था 4.9 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि अप्रैल-जून 2020 में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि से दर्ज की गई थी।

कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था की गति धीमी पड़ गई है। लॉकडाउन की वजह से कई देशों की जीडीपी दर नेगेटिव में है। अनलॉक के बाद अब अर्थव्यवस्था के फिर से रफ्तार पकड़ने की थोड़ी उम्मीदें हैं।

Advertisement

 

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian economy, contracted by 7.5 per cent, July-September quarter, this fiscal year 2020-21, Covid-19 crisis
OUTLOOK 27 November, 2020
Advertisement