ये ‘जीप’ सवारी का अंदाज बदल देगी
फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल (एफसीए) कंपनी के जीप ब्रांड के तहत तीन स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) को इस वर्ष ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है और ये तीनों गाड़ियां इस वर्ष के मध्य से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। खास बात यह है कि असली जीप ब्रांड पहली बार भारत के बाजार में आ रहा है। इसमें भी उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए तैयार की गई रैंगलर अनलिमिटेड से कंपनी को कुछ ज्यादा उम्मीद है। दुनिया की चुनिंदा गाड़ियों को हासिल ‘ट्रेल रेटिंग’ में जीप की यह गाड़ी भी शामिल है।
एफसीए के आर एंड डी विभाग से जुड़े अपूर्व गुप्ता बताते हैं कि यह गाड़ी कंपनी के अमेरिकी संयंत्र में ही बनकर भारत आयात की जाएगी। गुप्ता के अनुसार रोमांच के प्रेमियों के लिए उबड़-खाबड़ रास्तों की यह शानदार हमसफर है। रास्ता कितना भी खराब हो रैंगलर अनलिमिटेड के चालक को थकान बेहद कम महसूस होगी क्योंकि इस गाड़ी में झटका बेहद कम लगता है। रैंगलर अनलिमिटेड के अलावा जीप ने जो दो अन्य मॉडल पेश किए गए हैं उनमें जीप ग्रांड चिरोकी और जीप ग्रांड चिरोकी एसआरटी शामिल हैं। अभी इनमें से किसी भी मॉडल की कीमत नहीं तय की गई है। एफसीए के जीप ब्रांड के प्रमुख माइक मेनले ने बताया कि कंपनी फिएट इंडिया और टाटा मोटर्स के साथ मिलकर रंजनगांव में एक निर्माण संयंत्र बना रही है जहां अगले वर्ष खास भारत के लिए कंपनी एक कार का निर्माण करेगी। पिछले वर्ष कंपनी ब्राजील और चीन में अपना निर्माण संयंत्र शुरू कर चुकी है।