05 July 2016
data मोबाइल डेटा के लिए नए सेवा गुणवत्ता नियम तय करेगा ट्राई
ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने यहां कहा, हम जल्द ही वायरलेस डेटा के सेवा गुणवत्ता मानक को तय करने को परामर्श पत्रा जारी करेंगे। ट्राई माईस्पीड एप के जरिये हम उपभोक्ताओं से तत्काल आधार पर आंकड़े पा सकेंगे। इसे ट्राई एनालिटिक्स पोर्टल पर डाला जाएगा। यह तत्काल आधार पर किसी क्षेत्र में प्रत्येक आपरेटर की डेटा स्पीड दिखाएगा।
नियामक ने वायरलेस डेटा के लिए पहले भी सेवा गुणवत्ता मानक जारी किया था। लेकिन शर्मा ने कहा कि दूरसंचार आपरेटरों ने शिकायत की थी कि भौतिकी सिद्धान्त उनके द्वारा उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली न्यूनतम स्पीड की गारंटी नहीं देता। उन्होंने कहा, अब हम उनसे कह रहे हैं कि यदि वे डेटा की न्यूनतम स्पीड नहीं दे सकते तो कम से कम औसत गति सुनिश्चित करें। परामर्श पत्र में हम इस बात पर विचार करेंगे कि औसत मानदंड क्या होना चाहिए।