06 May 2015
		
	
		अमेरिका में भारत की बौद्धिक संपदा नीति का स्वागत
पीटीआाइ
			हालांकि देश के फार्मा क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियों के लिए बाधाएं बरकरार रहने पर अफसोस जताया है। फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड मैन्यूफैक्चरर्स ऑफ अमेरिका के प्रतिनिधि ने मंगलवार को अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग के सदस्यों के सामने अनिवार्य लाइसेंस संबंधी हालिया आवेदनों पर भारत के नपे-तुले और सतर्क रवैये का स्वागत किया है।
हालांकि कहा कि व्यापार बाधाएं अभी बरकरार हैं। संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ऐमी एलोइ ने कहा सकारात्मक संकेतों और उद्योगों के बीच आपसी संपर्क के बावजूद अमेरिकी व्यापार और निवेश भारत की व्यापार बाधाओं से प्रभावित है।