Advertisement
03 January 2016

कम ठंड पड़ने से दूसरे साल घट सकती है गेहूं की पैदावार

कमजोर मानसून और फरवरी-मार्च में बेमौसम बारिश के चलते 2014-15 में गेहूं का उत्पादन घटकर 8. 89 करोड़ टन रहा था, जबकि इससे पिछले वर्ष रिकार्ड 9.58 करोड़ गेहूं का उत्पादन हासिल किया गया था।

रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई अक्तूबर में शुरू होती है और फसल की कटाई अप्रैल से शुरू होती है। कृषि मंत्राालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, गेहूं की बुवाई पीछे चल रही है क्योंकि लगातार दो सूखे वर्ष के मद्देनजर असामान्य सूखी एवं हल्की ठंड पड़ने की वजह से तापमान का दबाव अधिक है। इससे गेहूं का उत्पादन कम से कम पांच प्रतिशत प्रभावित होगा।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गेहूं का बुवाई रकबा चालू रबी सीजन में दिसंबर तक 2.71 करोड़ हेक्टेयर पर है, जबकि इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 2.93 करोड़ हेक्टेयर था। गेहूं के रकबे में 20 लाख हेक्टेयर की कमी का अर्थ हुआ कि सूखा वर्ष 2014-15 में हासिल 2.9 टन प्रति हेक्टेयर के औसत उत्पादन को ध्यान में रखते हुए उत्पादन करीब 60 लाख टन कम रहेगा।

Advertisement

गेहूं की फसल को नाजुक चरण में बताते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) जेएस संधू ने कहा, अधिक तापमान के दबाव से विशेष रूप से गेहूं की पैदावार घटती है। हमें उम्मीद है कि अगले 15-20 दिनों में बारिश से पैदावार में कुछ नुकसान की भरपाई करने में मदद मिल सकती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कृषि, रबी फसल, गेहूूं, उत्‍पादन, ठ्रंड, रकबा, फसल उत्‍पादन
OUTLOOK 03 January, 2016
Advertisement