Advertisement
13 October 2019

बांग्लादेश और नेपाल से भी कम रहेगी भारत की विकास दर, विश्व बैंक ने अनुमान घटाकर 6 फीसदी किया

विश्व बैंक ने रविवार को कहा है कि बांग्लादेश और नेपाल की आर्थिक विकास दर चालू वर्ष 2019 में भारत से तेज रहेगी। उसने कहा है कि दक्षिण एशिया की आर्थिक विकास दर वैश्विक सुस्ती के कारण कम रहने का अनुमान है। 

अगले वर्षों में सुधार की उम्मीद

विश्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की विकास दर  के अनुमान को 2018-19 के मुकाबले कम कर दिया है। इस वित्त वर्ष की शुरुआती तिमाहियों में व्यापक गिरावट के बाद भारत की विकास दर गिरकर 6 फीसदी रहने का अनुमान है। जबकि 2018-19 में देश की विकास दर 6.9 फीसदी रही। हालांकि, दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस के अपने नवीनतम संस्करण में बैंक ने कहा कि यदि मौद्रिक नीति उदार रही तो  2021 में धीरे-धीरे 6.9 प्रतिशत और 2022 में 7.2 प्रतिशत की ग्रोथ के अनुमान की उम्मीद है।

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से पहले जारी रिपोर्ट ने लगातार दूसरे साल भारत की आर्थिक वृद्धि में गिरावट दर्ज की है। 2018-19 में यह वित्त वर्ष 2017-18 में 7.2 प्रतिशत से नीचे 6.8 प्रतिशत पर रहा।

लेकिन पाक में बहुत सुस्त रहेगी रफ्तार

विश्व बैंक के अनुसार बांग्लादेश की विकास दर 7.9 फीसदी से बढ़कर इस साल 8.1 फीसदी रहने की संभावना है। नेपाल में इस साल और अगले साल औसत विकास दर 6.5 फीसदी रहन का अनुमान है। इसके विपरीत संकटों से घिरे पाकिस्तान की विकास दर घटकर महज 2.4 फीसदी रहने की सभावना है। पाकिस्तान में सख्त मौद्रिक नीति अपनाई जा रही है। वित्तीय अनुशासन के कारण घरेलू मांग भी प्रभावित हो रही है।

भारत में सुस्ती की वजह क्या?

विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों में वृद्धि के कारण औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत हो गई, जबकि कृषि और सेवा क्षेत्र में वृद्धि क्रमशः 2.9 और 7.5 प्रतिशत तक सीमित रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019-20 की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था को मांग पक्ष पर निजी खपत में भारी गिरावट और उद्योग और सेवाओं दोनों में वृद्धि के कमजोर होने के साथ एक महत्वपूर्ण और व्यापक-आधारित विकास मंदी का अनुभव हुआ।

बिगड़ता व्यापार संतुलन

विश्व बैंक की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चालू खाता घाटा 2018-19 में सकल घरेलू उत्पाद के 2.1 प्रतिशत से एक साल पहले 1.8 प्रतिशत से अधिक हो गया था जो कि ज्यादातर बिगड़ते व्यापार संतुलन को दर्शाता है।

बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उच्च मंदी और उच्च आवृत्ति संकेतक, ने सुझाव दिया कि पूरे वित्त वर्ष के लिए उत्पादन वृद्धि 6 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।

ऑटोमोबाइल की बिक्री में गिरावट का जिक्र

रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण आय, घरेलू मांग (ऑटोमोबाइल की बिक्री में तेज गिरावट के रूप में) और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के ऋण में धीमी वृद्धि के कारण खपत में गिरावट की संभावना है।

जीएसटी और विमुद्रीकरण ने बढ़ाया जोखिम

रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तनाव और शहरी क्षेत्रों में उच्च युवा बेरोजगारी की दर के कारण जीएसटी और विमुद्रीकरण की शुरुआत के कारण आयी रुकावटों ने सबसे गरीब घरों के लिए जोखिम को बढ़ा दिया है।

हालांकि, निवेश से मध्यम अवधि में घरेलू कंपनियों के लिए प्रभावी कॉर्पोरेट कर की दर में हाल ही में कटौती से लाभ होगा, लेकिन वित्तीय क्षेत्र की कमजोरियों को प्रतिबिंबित करना जारी रहेगा।

ये है मुख्य चुनौती

बैंक ने कहा कि भारत के लिए मुख्य नीति चुनौती निजी खपत को कम करने और कमजोर निवेश के पीछे के संरचनात्मक कारकों को दूर करना है।  इसमें कहा गया है कि इसमें वित्तीय फिसलन को कम करने के प्रयासों की भी आवश्यकता होगी, क्योंकि उच्च-दर की अपेक्षा से अधिक सार्वजनिक उधारी ब्याज दरों पर दबाव डाल सकती है।

देश में कई सेक्टरों में उत्पादन ठप

विकास दर को घटाने के अनुमान से केंद्र सरकार की देश को 50 खरब इकोनॉमी बनाने की कवायद को भी झटका लग सकता है। यदि अर्थव्यवस्था में मंदी का दौर या फिर धीमी रफ्तार रहेगी तो इसका प्रभाव भविष्य में भी देखने को मिलेगा। फिलहाल देश में कई सेक्टरों में उत्पादन रोकने की भी नौबत आ गई है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: World Bank, cuts, India's growth projection, 6 per cent, Know the reason, विश्व बैंक, विकास दर, ग्रोथ रेट, 2019-20
OUTLOOK 13 October, 2019
Advertisement