बाजार से नदारद हो रहे 2,000 के नोट, बैंक परेशान
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बैंक और एटीएम वाले इस तरह 2,000 के नोटों में आई इस कमी से परेशान हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बैंक और एटीएम सेवा देने वालों का आरोप है कि पिछले कुछ सप्ताह से दो हजार रुपये के नोट चलन से कम हुए हैं।
आरबीआई भी कर रहा कम आपूर्ति
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सप्ताह से भारतीय रिजर्व बैंक भी दो हजार रुपये के नोटों की कम आपूर्ति कर रहा है। यह भी माना जा रहा है कि सरकार जानबूझ कर दो हजार रुपये के नोटों की आपूर्ति कम कर रही है। एसबीआई के सीओओ ने ईटी को बताया कि रिजर्व बैंक से उन्हें 500 रुपये के नोट ज्यादा मिल रहे हैं। बताया गया कि दो हजार रुपये के नोट केवल वही हैं जो बाजार में पहले से हैं।
एटीएम संचालन में परेशानी
गौरतलब है कि देश के कुल 2.2 लाख एटीएम में से 58 हजार एटीएम एसबीआई के हैं। नोटबंदी के बाद 500 और 2,000 के नए नोटों को देने के लिए रीकैलिब्रेशन की प्रक्रिया सबसे तेजी से एसबीआई ने पूरी की थी। मगर बैंक को दो हजार रुपये के नोटों की किल्लत की वजह से एटीएम मशीन में पैसे उपलब्ध कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।