Advertisement
22 December 2018

रोजमर्रा की 33 वस्तुएं 18% से घटकर 12% और 5% टैक्स स्लैब में आईं: नारायणसामी

File Photo

जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक आज वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में दिल्ली में जारी है। इसमें कई वस्तुओं पर टैक्स कटौती के जरिए आम आदमी को राहत मिल सकती है। विज्ञान भवन में जारी बैठक के बीच पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि सरकार ने रोजमर्रा इस्तेमाल में आने वाली 33 वस्तुओं को 18% स्लैब से घटाकर 12% और 5% स्लैब में कर दिया है।

33 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटी

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नारायणसामी ने कहा कि 33 आइटम से 18 फीसदी टैक्स को घटाकर 12 या 5 फीसदी करने का फैसला हुआ है। उन्होंने कहा, हमने सरकार से सभी वस्तुओं को 18% और उससे नीचे के टैक्स स्लैब में लाने की मांग की थी। केवल 34 वस्तुओं को छोड़कर बाकी सभी वस्तुएं 18% और उससे नीचे की स्लैब में लाई जाएंगी।

Advertisement

 

थोड़ी देर में सरकार का औपचारिक ऐलान 

थोड़ी देर में सरकार के फैसले का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। सरकार का इरादा है कि 28% स्लैब में सिर्फ लग्जरी और सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली वस्तुएं ही रखी जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को इस बात के संकेत दिए थे।

पीएम मोदी ने दिया था ये बयान

प्रधानमंत्री ने मुंबई में एक रिपब्लिक समिट को संबोधित करते हुए कहा था, 'आज, जीएसटी व्यवस्था काफी हद तक स्थापित हो चुकी है और हम उस दिशा में काम कर रहे हैं, जहां 99 प्रतिशत चीजें जीएसटी के 18 प्रतिशत कर स्लैब में आएं।' उन्होंने संकेत दिया था कि जीएसटी का 28 प्रतिशत कर स्लैब केवल लक्जरी उत्पादों जैसी चुनिंदा वस्तुओं के लिए होगा।

28 फीसदी की स्लैब में अभी 35 उत्पाद

जानकारी के मुताबिक, जीएसटी की 28 फीसदी की स्लैब में अभी 35 उत्पाद हैं और इसमें 12-14 वस्तुओं को टैक्स स्लैब से बाहर लाया जा सकता है। इससे सरकार के राजस्व में 20 हजार करोड़ रुपये तक कमी की जा सकती है।

जीएसटी परिषद 68 सेंटीमीटर तक के कंप्यूटर मॉनीटर पर भी जीएसटी घटाया जा सकता है, जैसे जुलाई में टेलीविजन पर आकार के हिसाब से कर कम किया गया था। पॉवर बैंक भी 28 से 18 फीसदी के दायरे में आ सकते हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 33 items, come down, 18% to 12%, 5%, common man, consumption goods, V Narayanasamy
OUTLOOK 22 December, 2018
Advertisement