13 September 2016
देश के टॉप अमीरों की सूची में आचार्य बालकृष्ण 25 वें नंबर पर
सूची के अनुसार आचार्य बालकृष्ण की कुल संपत्ति 25,600 करोड़ बताई गई है। साल 2016 में एफएमसीजी सेक्टर में करीब 11% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लिहाजा पतंजलि के कारोबार में भी बढ़ोतरी हुई।
पतंजलि तेजी से इस सेक्टर में आगे बढ़ रहा है और अन्य मल्टीनैशनल कंपनियों के मार्केट शेयर को कम करता जा रहा है। पतंजलि का रजिस्टर्ड टर्नओवर 5000 करोड़ है, जिसके 2017 में दस हजार करोड़ रुपए तक होने की उम्मीद है।
Advertisement
एफएमसीजी सेक्टर में डाॅॅबर के आनंद बर्मन सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 41,800 करोड़ रुपए है। ब्रिटानिया के नुस्ली वाडिया इस लिस्ट में बर्मन के नीचे हैं। उनकी कुल संपत्ति 20,400 करोड़ है।