Advertisement
25 February 2019

अडानी ग्रुप ने हासिल किया कॉन्ट्रैक्ट, 50 साल के लिए मिला 5 बड़े एयरपोर्ट का संचालन

File Photo

अडानी समूह ने देश के छह हवाईअड्डों के लिए लगाई गई बोलियों में से पांच में जीत हासिल की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने बोलियां मंगाई थीं। पीटीआई के मुताबिक, अडानी ने 50 साल की अवधि के लिए पांच हवाईअड्डों को अपग्रेड और ऑपरेट करने के लिए बोलियां लगाई थीं। इन हवाईअड्डों में लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मेंगलूरू तथा त्रिवेंद्रम शामिल हैं। छठे हवाईअड्डे के लिए बोलियों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

एविएशन इंडस्ट्री में प्रवेश

इन एयरपोर्ट प्रॉजेक्ट के साथ ही अडानी ग्रुप का एविएशन इंडस्ट्री में प्रवेश हो जाएगा। यह ग्रुप एयरपोर्ट बिजनेस में आने का प्रयास कर रहा है। कंपनी मुंबई एयरपोर्ट में जीवीके की हिस्सेदारी खरीदने के लिए उसके साथ बातचीत कर रही है।

Advertisement

इस आधार पर हुआ चयन

एएआई ने विजेता का चयन 'मंथली पर-पैसेंजर फी' के आधार पर किया है। अधिकारियों ने बताया कि अन्य बोलीदाताओं की तुलना में अडानी ग्रुप की बोलियां 'बेहद आक्रामक' थीं। छह हवाईअड्डों के संचालन के लिए 10 कंपनियों की तरफ से कुल 32 तकनीकी बोलियां दी गई थीं।

बीते साल नवंबर में केंद्र सरकार ने एएआई संचालित छह हवाईअड्डों के पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) आधार पर प्रबंधन के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Adani group, five airports for 50 years
OUTLOOK 25 February, 2019
Advertisement