एअर इंडिया का रिटायर्ड कर्मचारियों को फरमान: सोशल मीडिया पर छवि खराब की तो बंद कर देंगे सुविधाएं
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एअर इंडिया ने अपने रिटायर्ड कर्मचारियों को कहा है कि अगर वे सोशल मीडिया पर कंपनी की नकारात्मक छवि बनाएंगे तो उन्हें इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कंपनी की बुराई करने पर रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुविधाएं बंद कर देने की बात कही है। प्रिंट या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी कंपनी के खिलाफ कोई बोलने पर कार्रवाई के लिए चेताया है।
खबर के मुताबिक 21 जून को जारी किए गए एक आदेश में यह निर्णय लिया गया है। कंपनी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर अरुणा गोपालकृष्ण ने कहा, “बीते कुछ समय में देखा गया है कि कुछ पूर्व अधिकारी नेगेटिव रिमार्क्स से कंपनी की छवि को क्षति पहुंचा रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”
कंपनी द्वारा दिए गए इस लिखित आदेश की एक कॉपी एअर इंडिया रिटायर्ड इम्प्लॉइज एसोसिएशन को भी भेजी गई है। आदेश में कहा गया है, “रिटायर्ड कर्मचारी कंपनी के बारे में नेगेटिव कमेंट्स करने से बचें। जो ऐसा करेंगे वे खुद अपनी सुविधाओं की समाप्ति के लिए जिम्मेदार होंगे।”