Advertisement
08 July 2017

AUDIO: इस्तीफे का ऑडियो वायरल होने के बाद आनंद महिंद्रा ने मांगी माफी

File photo

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी ने कंपनी के एक इम्प्लॉई से जबरन इस्तीफा लेने का ऑडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी है।

टेक महिंद्रा की एचआर और एक कर्मचारी के बीच हुए बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। इस ऑडियो में एचआर कर्मचारी से कहती सुनी गईं कि वो कल सुबह 10 बजे तक इस्तीफा दे दे, नहीं तो कंपनी उन्हें बाहर निकाल देगी।

Advertisement

इसके बाद कंपनी के एमडी और सीईओ सीपी गुरनानी ने ट्वीट कर माफी मांगी है। गुरनानी के ट्वीट को रीट्वीट कर टेक महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, 'कंपनी के बुनियादी वसूलों में हर किसी के सम्मान की रक्षा करना। मैं भरोसा देता हूं कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।'

टेक महिंद्रा के वाइस चेयरमैन विनीत नायर ने इस घटना को लेकर कहा, ‘हमें कंपनी के एक कर्मचारी और कंपनी के एचआर प्रतिनिधि के बीच हुई बातचीत से जुड़ी घटना के बारे में जानकारी मिली है। हमें इस तरह की चर्चा पर गहरा दुख है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम  उठा हैं कि आगे ऐसा न हो।’


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: tech mahindra, anand mahindra, employ sacking audio viral
OUTLOOK 08 July, 2017
Advertisement